सेनानायक सुश्री प्राची सिंह ने किया परेड व प्रशिक्षण का निरीक्षण
लखनऊ। सेनानायक सुश्री प्राची सिंह (आईपीएस) की उपस्थिति में शुक्रवार को परेड, ड्रिल और टर्नआउट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आरटीसी प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण की समीक्षा की और सीपीसी कैंटीन व राशन शॉप का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही वाहिनी भ्रमण के दौरान विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया।
सुश्री प्राची सिंह ने प्रशिक्षुओं की ड्रिल और टर्नआउट की सराहना करते हुए उन्हें अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की सलाह दी। प्रशिक्षण समीक्षा के दौरान उन्होंने प्रशिक्षुओं की प्रगति पर संतोष जताया और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। सीपीसी कैंटीन और राशन शॉप के निरीक्षण में स्वच्छता, गुणवत्ता और उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया गया।
वाहिनी भ्रमण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। यह निरीक्षण पुलिस बल की कार्यक्षमता, अनुशासन और सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रहा। सुश्री प्राची सिंह ने बल की तैयारियों और प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर जोर देते हुए इसे और बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।