चिकित्सा प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य – डीएम

चिकित्सा प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य – डीएम

गोरखपुर। पर्यटन भवन कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) राजेश झा और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम ने चिकित्सा प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिष्ठानों को समय पर अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) और लाइसेंस प्राप्त करने चाहिए। 

जिलाधिकारी ने जोर दिया कि आमजन की सुविधा के लिए चिकित्सा प्रतिष्ठानों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही, ताकि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी हिमांशु वर्मा, सीएमओ राजेश झा और आईएमए के सदस्य उपस्थित रहे। यह बैठक चिकित्सा सेवाओं में पारदर्शिता, सुरक्षा और जनसुविधा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण रही। डीएम ने सभी संबंधित पक्षों से सहयोग और समयबद्ध कार्रवाई की अपेक्षा जताई। 

Previous articleजिला स्थाई समिति की बैठक: प्रेस और प्रशासन के बीच समन्वय पर जोर
Next articleसेनानायक सुश्री प्राची सिंह ने किया परेड व प्रशिक्षण का निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here