जिला स्थाई समिति की बैठक: प्रेस और प्रशासन के बीच समन्वय पर जोर

जिला स्थाई समिति की बैठक: प्रेस और प्रशासन के बीच समन्वय पर जोर

कुशीनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्थाई समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रेस और प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करना, पत्रकारों की समस्याओं पर विचार-विमर्श और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में प्रेस की स्वतंत्रता व सुरक्षा सुनिश्चित करना था। 

जिलाधिकारी ने प्रेस की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि पत्रकारिता समाज और प्रशासन के बीच सेतु का काम करती है। उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता जताई। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। 

बैठक में पत्रकारों ने अपनी समस्याएं, जैसे सुरक्षा, सुविधाएं और कार्यस्थल की चुनौतियां, प्रशासन के समक्ष रखीं। दोनों पक्षों ने समन्वय बढ़ाने और आपसी विश्वास को मजबूत करने पर सहमति जताई। जिलाधिकारी ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि उनकी जायज मांगों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। 

यह बैठक प्रेस और प्रशासन के बीच संवाद को बढ़ावा देने और पत्रकारों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। बैठक में विभिन्न पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleप्रधान पुत्र पर जानलेवा हमले के मामले में एक और अभियुक्त गिरफ्तार
Next articleचिकित्सा प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य – डीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here