कजरी तीज के लिए पुलिस की कड़ी तैयारी, डीएम और एसपी ने की ब्रीफिंग

कजरी तीज के लिए पुलिस की कड़ी तैयारी, डीएम और एसपी ने की ब्रीफिंग

गोंडा। कजरी तीज पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए 24 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस बल की ब्रीफिंग की। 25-26 अगस्त को होने वाले इस पर्व के लिए व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें।

लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ का प्रबंधन

कजरी तीज पर गोंडा और पड़ोसी जनपदों (बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, अयोध्या) से लाखों श्रद्धालु सरयू घाट पर स्नान कर बरखंडी नाथ, पृथ्वीनाथ और दुखहरण नाथ मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। डीएम और एसपी ने जोनल और सेक्टर अधिकारियों को लगातार भ्रमण कर ड्यूटी की समीक्षा करने और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनात करने के निर्देश दिए।

कड़े सुरक्षा इंतजाम

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 3 अपर पुलिस अधीक्षक, 16 पुलिस उपाधीक्षक, 30 थाना प्रभारी/निरीक्षक, पर्याप्त संख्या में पुरुष/महिला आरक्षी, 7 प्लाटून पीएसी, जल पुलिस, अग्निशमन पुलिस और 4 क्यूआरटी टीमें तैनात की गई हैं। सरयू घाट पर पहली बार प्रयागराज से फ्लोटिंग बैरियर लगाया गया है। ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी और ड्रैगन लाइट की व्यवस्था भी की गई है।

चेन स्नेचिंग पर सख्त नजर

चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए 4 एंटी-रोमियो टीमें सादे कपड़ों में तैनात होंगी। सीसीटीवी कंट्रोल रूम मंदिर परिसर की निगरानी करेगा, जबकि सोशल मीडिया सेल भ्रामक सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई करेगा। वायरलेस सेट और सब-कंट्रोल रूम के जरिए सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान सुनिश्चित होगा।

Previous articleगोरखपुर मंडल में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान: चार दिवसीय प्रशिक्षण का शानदार आगाज 
Next articleशाही ग्लोबल हॉस्पिटल में राफेलो तकनीक से सर्जरी कार्यशाला, 10 ऑपरेशन सफल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here