संतकबीरनगर: पुलिस का गुंडों पर प्रहार, तीन तड़ीपार जेल भेजे गए।

संतकबीरनगर: पुलिस का गुंडों पर प्रहार, तीन तड़ीपार जेल भेजे गए।

एसपी के निर्देश पर जिले में गुंडा अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई

जिलाबदर होने के बावजूद छिपे थे अभियुक्त 

खलीलाबाद और बखिरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

संतकबीरनगर। खलीलाबाद कोतवाली और बखिरा थाना पुलिस ने गुंडा अधिनियम के तहत जिला बदर किए गए तीन अभियुक्तों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ये अभियुक्त जिले से बाहर जाने के आदेश के बावजूद छिपकर रह रहे थे। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप कुमार मीना के निर्देश पर जिले में गुंडों और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

एसपी मीना ने स्पष्ट किया, “गुंडे या तो जिले से बाहर रहें, या उनकी जगह जेल होगी।” इसी कड़ी में बखिरा थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने लेडुआ महुआ निवासी वीरेंद्र उर्फ झिनका को गिरफ्तार किया। वह गुंडा अधिनियम के तहत जिला बदर था, फिर भी क्षेत्र में छिपकर रह रहा था। 

वहीं, खलीलाबाद कोतवाली के प्रभारी पंकज कुमार पांडेय की टीम ने गौसपुर निवासी प्रद्युम्न को घोरखल गैस गोदाम के पास से धर दबोचा। प्रद्युम्न के खिलाफ बलवा और मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। उसी तरह, गड़सरपार निवासी रजनीश को गड़सरपार सीमा से गिरफ्तार किया गया। रजनीश पर नाबालिग को भगाने, दुष्कर्म और मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। 

पुलिस ने इन अभियुक्तों को जिले में छिपकर रहने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। 

एसपी के नेतृत्व में चल रहा यह अभियान न केवल अपराधियों में खौफ पैदा कर रहा है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा और विश्वास का भाव भी जगा रहा है। संतकबीरनगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

Previous articleगाजीपुर: सनबीम स्कूल में खूनी खेल, नौवीं के छात्र ने चाकू से की 10वीं के छात्र की हत्या
Next articleराज ग्लोबल स्कूल के पास गोली लगने से युवक की मौत, हत्या की आशंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here