राज ग्लोबल स्कूल के पास गोली लगने से युवक की मौत, हत्या की आशंका
रात साढ़े नौ बजे कार में हुई संदिग्ध वारदात
पुलिस ने तीन साथियों को हिरासत में लिया
पुराने विवाद को लेकर मिल रही थी धमकियां
संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में राज ग्लोबल स्कूल के पास सोमवार रात करीब 9:30 बजे एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। पठखौली निवासी आयुष प्रताप सिंह उर्फ संगम सिंह (25) की थार गाड़ी में बस्ती जाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। कार में सवार तीन अन्य लोग उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और तीनों साथियों को हिरासत में लिया है।
आयुष ने दो महीने पहले ही थार गाड़ी खरीदी थी। घटना के समय वह चालक और दो अन्य लोगों के साथ बस्ती की ओर जा रहा था। राज ग्लोबल स्कूल के पास अचानक उसके सीने में गोली लगी। आयुष के भाई पीयूष सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले एक ढाबे पर आयुष का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। सोमवार सुबह से उसे फोन पर धमकियां मिल रही थीं। पीयूष ने इसे हत्या का मामला बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप कुमार मीना अस्पताल पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने कार में सवार तीनों लोगों दो बस्ती और एक खलीलाबाद निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे संदिग्ध हत्या मान रही है, लेकिन गोली चलने की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हो सकी हैं।
एसपी मीना ने कहा, “मामले की हर कोण से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के आधार पर तथ्यों को सत्यापित किया जाएगा।” पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।















