गाजीपुर: सनबीम स्कूल में खूनी खेल, नौवीं के छात्र ने चाकू से की 10वीं के छात्र की हत्या
15 अगस्त के विवाद ने लिया खतरनाक मोड़
तीन छात्र घायल, दो नाबालिगों पर हत्या का मुकदमा
पुलिस ने जब्त किया सीसीटीवी फुटेज, जांच तेज
गाजीपुर। महराजगंज के सनबीम स्कूल में सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को झकझोर दिया। कक्षा नौ के एक छात्र ने फल काटने वाले चाकू से 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा (15) पर सिर और सीने में ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इस चाकूबाजी में आरोपी सहित तीन अन्य छात्र घायल हुए। आदित्य के पिता, यूसुफपुर कटरा के सराफा व्यवसायी शिवजी वर्मा की तहरीर पर दो नाबालिग छात्रों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान स्कूल में छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ था, जो इस खूनी वारदात का कारण बना। घटना तीसरी मंजिल पर उस समय हुई, जब तीसरे पीरियड की घंटी के बाद कुछ छात्र शौचालय गए। वहां पुराने विवाद ने फिर तूल पकड़ा और कक्षा नौ के एक छात्र ने चाकू से आदित्य पर हमला कर दिया। चाकूबाजी में यूसुफपुर के नमन जायसवाल (14), गाजीपुर घाट के अभिनव तिवारी (15) और आरोपी छात्र भी घायल हुए। सभी घायलों को गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां आदित्य को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने वारदात स्थल से चाकू बरामद किया और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया, “छात्रों के बीच पुराने विवाद के चलते मारपीट हुई। एक छात्र ने चाकू से हमला किया, जिसमें आदित्य की मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद छात्रों से पूछताछ की जा रही है।
इस घटना ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। अभिभावकों में आक्रोश है कि आखिर कैसे एक नाबालिग छात्र चाकू लेकर स्कूल पहुंचा। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल छुट्टी घोषित कर दी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दे रही है। यह घटना गाजीपुर में चर्चा का केंद्र बनी हुई है।