यूपी एसआई भर्ती 2025: तीन साल की आयु छूट के बाद भी असंतोष, अभ्यर्थियों ने उठाई छह साल की मांग
प्रयागराज में अभ्यर्थियों का गुस्सा: पुराने ओवरएज को मौका नहीं
2021 में वंचित अभ्यर्थी फिर ठगे गए
छात्र युवा संघर्ष समिति ने उठाई आवाज
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2025 के लिए 4543 पदों पर आवेदन शुरू हो चुके हैं, लेकिन अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट के बावजूद अभ्यर्थियों में असंतोष व्याप्त है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा (भर्ती में आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली, 1992 के तहत कोविड-19 जैसी विशेष परिस्थितियों का हवाला देकर सभी वर्गों के लिए यह छूट दी गई है। फिर भी, अभ्यर्थी इसे अपर्याप्त मानते हुए न्यूनतम छह साल की छूट की मांग कर रहे हैं।
अभ्यर्थियों का तर्क है कि तीन साल की छूट से केवल 2022, 2023 और 2024 में ओवरएज हुए अभ्यर्थियों को फायदा होगा, जो 2021 की भर्ती में हिस्सा ले चुके थे। वहीं, 2021 में ही ओवरएज होने के कारण भर्ती से वंचित रहे अभ्यर्थियों को इस बार भी मौका नहीं मिलेगा। छात्र युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय यादव ने कहा, “2021 की भर्ती में कई अभ्यर्थी महज कुछ महीने या एक साल ओवरएज होने के कारण बाहर रह गए थे। वे असली हकदार हैं, लेकिन मौजूदा छूट से उन्हें कोई लाभ नहीं।”
उन्होंने बताया कि 2021 की भर्ती में आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी गई थी, जिसके चलते हजारों अभ्यर्थी वंचित रहे। कई ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन राहत नहीं मिली। अब 2025 की भर्ती में तीन साल की छूट से नए ओवरएज अभ्यर्थियों को तो अवसर मिलेगा, लेकिन पुराने अभ्यर्थी फिर उपेक्षित रह जाएंगे।
अभ्यर्थियों की मांग है कि कोविड-19 के कारण भर्ती प्रक्रिया में देरी को देखते हुए कम से कम छह साल की आयु छूट दी जाए, ताकि सभी प्रभावित अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके। यह विवाद प्रयागराज में चर्चा का केंद्र बना हुआ है, और अभ्यर्थी सरकार से अपनी मांगों पर विचार करने की अपील कर रहे हैं।