सीएम योगी: 500 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी, ‘केसरी’ व ‘वीर अभिमन्यु’ खिताब से सम्मान

सीएम योगी: 500 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी, ‘केसरी’ व ‘वीर अभिमन्यु’ खिताब से सम्मान

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की खेल नीति के तहत पिछले आठ वर्षों में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और बेहतर अवस्थापना सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इससे प्रदेश के खिलाड़ियों ने ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप और नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर देश-प्रदेश का मान बढ़ाया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले 500 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है, जिसके मामले में उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी है।

 

मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में नागपंचमी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में सीएम योगी ने यह बात कही। उन्होंने खिलाड़ियों को ‘उत्तर प्रदेश केसरी’, ‘उत्तर प्रदेश कुमार’ और ‘वीर अभिमन्यु’ खिताबों से सम्मानित किया।

 

 खेलों में बदलाव और उपलब्धियां

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में ‘खेलो इंडिया’ पहल के जरिए खेलों को बढ़ावा मिला है। उत्तर प्रदेश में गांव स्तर पर खेल के मैदान, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर स्टेडियम विकसित किए गए हैं। युवक और महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई हैं। पुलिस वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश को तीसरा स्थान मिला, जिसमें यूपी पुलिस के खिलाड़ियों का योगदान सर्वश्रेष्ठ रहा।

स्वस्थ शरीर और खेलों का महत्व

सीएम ने प्राचीन भारतीय संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा, “शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम।” अर्थात स्वस्थ शरीर ही धर्म और कर्तव्यों की पूर्ति का आधार है। उन्होंने युवाओं से किसी न किसी खेल से जुड़ने की अपील की, ताकि वे परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर सकें।

 

 नागपंचमी और कुश्ती की परंपरा।

सीएम ने नागपंचमी को आध्यात्मिक शक्ति पूजन का पर्व बताते हुए कहा कि गोरखनाथ मंदिर में सैकड़ों वर्षों से कुश्ती प्रतियोगिता की परंपरा रही है, जो अब प्रदेश स्तरीय आयोजन बन चुका है। यह पर्व शारीरिक और आध्यात्मिक शक्ति के प्रदर्शन के साथ-साथ जीव-जंतुओं के प्रति करुणा का भाव भी दर्शाता है।

पुरस्कार वितरण

सीएम ने फाइनल मुकाबलों का अवलोकन कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और विजेताओं को पुरस्कृत किया:

-उत्तर प्रदेश केसरी: जोंटी भाटी (गौतमबुद्धनगर) को 1.01 लाख रुपये व गदा, उपविजेता उत्तम राणा (बागपत) को 51 हजार रुपये।

– उत्तर प्रदेश कुमार सौरभ (गोरखपुर खेल छात्रावास) को 1.01 लाख रुपये व गदा, उपविजेता रमन सिंह (गोरखपुर) को 25 हजार रुपये।

वीर अभिमन्यु: मोनू (गोंडा) को 51 हजार रुपये व गदा, उपविजेता जनार्दन (गोरखपुर) को 25 हजार रुपये।

– तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को 21-21 हजार और 11-11 हजार रुपये के पुरस्कार दिए गए।

 खेल मंत्री का बयान

खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि सीएम योगी के मार्गदर्शन में खेल विभाग ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। प्रदेश की 20 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान विकसित किए गए हैं, जिससे गांव-गांव में खेल का माहौल बना है।

 

 उपस्थित गणमान्य

समारोह में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरुणेश शाही, हॉकी संघ के अध्यक्ष मनीष सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी सहित कई गणमान्यजन और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Previous article IIT खड़गपुर के बीटेक से IAS तक: गोरखपुर के DM दीपक मीणा की कहानी
Next articleआबकारी विभाग की अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here