ढोल की थाप पर पुलिस ने बिखेरा जलवा।
आज़मगढ़ में होली का त्योहार शांति और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। जिले में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में जुटी पुलिस टीम ने अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई, जिसके बाद अब उनकी बारी थी रंगों में डूबने की। शनिवार को पुलिस लाइन में खाकी का अनोखा रंग देखने को मिला, जहां पुलिसकर्मियों ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर ठुमके लगाए और होली की मस्ती में डूब गए।
एसएसपी हेमराज मीना ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों के साथ होली खेली। पुलिस लाइन में ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते पुलिसकर्मियों पर होली का ऐसा खुमार चढ़ा कि उन्होंने एक-दूसरे को रंगों से सराबोर कर दिया। इस दौरान दमकल की गाड़ियों से रंगों की बौछार ने माहौल को और रंगीन बना दिया।
एसएसपी हेमराज मीना ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, डीआईजी सुनील कुमार सिंह और मंडलायुक्त विवेक त्रिपाठी से मुलाकात कर रंग-गुलाल के साथ होली की शुभकामनाएं दीं। पुलिस लाइन में जोश, उत्साह और उमंग के साथ सभी ने मिलजुलकर त्योहार का जश्न मनाया। होली मिलन समारोह में एसपी ग्रामीण चिराग जैन, आईपीएस अनंत चंद्रशेकर, सीओ गौरव शर्मा सहित कई अधिकारी शामिल हुए।