संतकबीरनगर में भोजपुरी सिनेमा की धूम: ‘राधिका’ की शूटिंग पूरी, ‘अर्धांगिनी 2’ शुरू।
संतकबीरनगर: मशहूर निर्देशक दिलीप कुँवर जॉन की भोजपुरी फिल्म ‘राधिका’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के खलीलाबाद के खूबसूरत इलाकों में पूरी हो गई। सूरज सम्राट, शुभी शर्मा और देवेन्द्र कुमार स्टारर इस फिल्म के बाद तुरंत ‘अर्धांगिनी 2’ की शूटिंग शुरू हो गई, जिसमें सूरज सम्राट, तनु श्री और देवेन्द्र कुमार लीड रोल में हैं।
पीआरएस फिल्म प्रोडक्शन बैनर तले बनी दोनों फिल्मों के निर्माता डॉ. देवेन्द्र कुमार और नीलू गौतम हैं, जो पारिवारिक मनोरंजन का वादा करते हैं। लेखक रामचन्द्र सिंह ने कहानी को खास अंदाज दिया है, जबकि डीओपी प्रमोद पांडेय और आर्ट डायरेक्टर डीएन मौर्या ने इसे तकनीकी रूप से शानदार बनाया।
‘राधिका’ में माया यादव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव जैसे सितारे चमके हैं, तो ‘अर्धांगिनी 2’ में माही खान, जे नीलम और जय प्रकाश जैसे कलाकार नजर आएंगे। खबर है कि पीआरएस प्रोडक्शन बैक-टू-बैक पांच फिल्में लेकर आ रहा है, जिनमें ‘सास के दुलार माई का प्यार’, ‘जुर्म का पुजारी’ और ‘बहुरिया के प्रीत’ शामिल हैं। भोजपुरी सिनेमा के फैंस के लिए यह एक शानदार ट्रीट होने वाला है!