दो सगे भाई समेत सात पर केस दर्ज।
संतकबीरनगर। खलीलाबाद शहर के मोती चौराहे पर कुछ युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी। छोटी सरौली निवासी शशि वर्मा पत्नी विजय वर्मा का आरोप है कि छह बजे शाम को उसका बेटा आर्यन वर्मा जो मोती चौराहे पर बाजार करने गया था। तभी कुछ लड़के उसके बेटे को दुकान के बाहर आते ही संदिग्ध हथियार से मारने लगे। बेटा मूर्छित होकर गिर गया। मोती चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो लोगों को उसका बेटा पहचानता है। मारपीट करने वाले छह-सात लोग थे। मारने वाले आरोपियों में दो सगे भाई हैं, जो छापड़िया कॉलोनी में अपने नानी के घर रहते हैं। एसएसआई राजेश दूबे ने बताया कि आरोपी दो सगे भाई और अन्य अज्ञात पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।