महिला के सहयोग से किशोरी को भगा ले गया युवक।
संतकबीरनगर। दुधारा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को बस्ती जिले का रहने वाला युवक बहला फुसला कर भगा ले गया। पीड़ित मां का आरोप है कि 15 दिसंबर को उसकी 15 वर्षीय बेटी को बस्ती जिले के रुधौली क्षेत्र का आरोपी युवक बहला फुसला कर भगा ले गया। गांव की रहने वाली एक महिला ने उसकी बेटी को भगाने में आरोपी युवक की मदद की। बेटी की काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। थाना प्रभारी प्रशिक्षु सीओ प्रियम राजशेखर पांडेय ने बताया कि आरोपी युवक और सहयोगी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।