सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 जनपद के 11 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न ।
डीएम व एसपी ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा के सुचारू संचालन का निरीक्षण कर लिया जायजा।
संतकबीरनगर। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 जनपद के 11 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा परीक्षा के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करते हुए परीक्षार्थियों की सुविधाओं, परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं सहित संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण ढंग से संचालित किए जाने के दृष्टिगत निरीक्षण करते हुए जायजा लिया गया।
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 जनपद में 11 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न हुई। प्रथम पाली में कुल पंजीकृत 4628 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2428 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 2200 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत 4628 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2417 परीक्षार्थी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहे और 2211 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जनपद में परीक्षा शुचितापूर्ण एवं निर्भय तथा शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।