शादी में समल्लित होने आए प्रतापगढ़, सुल्तानपुर,और रायबरेली के युवक पर हमला

शादी में समल्लित होने आए प्रतापगढ़, सुल्तानपुर,और रायबरेली के युवक पर जानलेवा हमला

 

गीडा स्थित होटल फिश किंग के पास हुई घटना, आधा दर्जन पर संगीन धाराओ में केस

गोरखपुर/सहज़नवा

गीडा थाना क्षेत्र के होटल किंग फीस के पास खाने पीने के इरादे से आए तीन युवकों को कुछ शराबियों ने जमकर मारा पीटा, मनबढो ने तीनो युवकों पर सरिया से जानलेवा हमला कर दिया ,जिसमे दो वही बेहोश हो गए, जिन्हें तीसरे घायल युवक ने सदर अस्पताल भर्ती कराया, जहा उनका इलाज चल रहा है। घायल युवक ने गीडा थाने में आधा दर्जन लोगों पर बलबा ,गैर इरादतन हत्या के प्रयास जैसी धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया है।

प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाने के कोठार गाव निवासी जितेश प्रताप सिंह बीते सोमवार की रात 10 बजे अपने दोस्त सत्यजीत (रायबरेली), और राजेन्द्र सिंह (सुल्तानपुर) के साथ सोमवार रात्रि 10 बजे नोसढ़ स्थित गंगा लान में एक शादी में सम्मलित होने आए थे, अभी वह होटल किंग फीस पहुंचे और कुछ खाने पीने के इरादे से होटल पर उतरे इतने में वहा पहले से मौजूद कुछ लोग अनावश्यक रुप से तीनो युवकों को गाली देने लगे। विरोध पर सभी ने मिलकर जितेश, राजेन्द्र, सत्यजीत पर सरिया से जानलेवा हमला कर दिया जिससे राजेन्द्र और सत्यजीत के सर पर काफी चोट लग जाने से दोनो बेहोश हो गए, वही जितेश ने तत्काल घायल अपने दोस्तों को पहले नोसढ़ हरैया स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल ले गए जहा डॉक्टरों ने घायलों को जिला सदर अस्पताल भेज दिया। जहा उनका इलाज चल रहा है।

प्रतापगढ़ निवासी पीड़ित जितेश कुमार सिंह की तहरीर पर गीडा पुलिस ने पवन, विशाल, जयहिंद और उनके अज्ञात साथियों पर मंगलवार को धारा 308,147,323,506, 504 के तहत केस दर्ज कर आरोपियो की तलाश कर रही है।

Previous articleटिन डालने के विवाद को लेकर दो भाइयो में मारपीट, आठ पर मुकदमा
Next articleकासगंज में सुबह नौ बजे से 11.44 बजे तक फर्जी मतदान हुआ। बूथों पर पहुंच रहे मतदाता में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here