कासगंज में सुबह नौ बजे से 11.44 बजे तक फर्जी मतदान हुआ। बूथों पर पहुंच रहे मतदाता में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
मेरठ निकाय चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे मतदान हो रहा है। सुबह नौ बजे तक मेरठ नगर निगम और 15 नगर परिषद में मतदान 8.57 प्रतिशत रहा। सुबह अटैचमेंट के नहीं मर्ज की वजह से मेरठ नगर निगम का मतदान प्रतिशत सबसे कम 7.66 प्रतिशत रहा। वहीं, सबसे तेज मतदान की गति किठौर 15.58 प्रतिशत रही। इसके बाद परीक्षितगढ़ में 13.94 प्रतिशत, हस्तिनापुर में 13.17 इंच।
सुबह नौ बजे तक मतदान का प्रतिशत
नगर निगम मेरठ- 7.66
श्रद्धा-9.73
मवाना11.18
करना – 12.16
परीक्षितगढ़-13.94
लवड़-11.53
हस्तिनापुर -13.17
सिवाल खास- 12.62
तर्कूमा-10.41
खरखौदा -13.24
तौला-10.77
फलावदा – 12.22
किठौर-15.58
शाह जहाँपुर – 11.57
हर्रा- 12.73
खिवाई-11.80