टिन डालने के विवाद को लेकर दो भाइयो में मारपीट, आठ पर मुकदमा

नगवा में टिन डालने के विवाद को लेकर दो भाइयो में मारपीट, आठ पर मुकदमा

सहज़नवा

गीडा थाना क्षेत्र के नगवा में मंगलवार को टिन डालने के विवाद को लेकर दो भाइयो और उनके परिवार के बीच जमकर लाठी डंडे चले जिसमे दोनो पक्षो से चार-चार लोगों पर गीडा थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

बताते चले कि रामप्रीत और कन्हैया पुत्रगण बेचन दोनो सगे भाई है। रामप्रीत ने गीडा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपने घर के ऊपर टिनशेड डाला हुआ है जिसका कुछ हिस्सा उनके भाई कन्हैया के घर के ऊपर लटक रहा है। इसी बात को लेकर भाई कन्हैया और उनके परिवार के लोगो ने मारपीट की , पुलिस ने रामप्रीत की तहरीर पर नगवा निवासी कन्हैया, चंद्रावती, बुद्धिराम, सुखीराम पर मारपीट की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।

वही दूसरे पक्ष से कन्हैया की पत्नी चँदोता ने दिए तहरीर में बताया कि मेरे भसुर रामप्रीत हमेशा गाली देते है, मंगलवार को विरोध करने पर परिवार सँग मिलकर हम लोगो की पिटाई कर दी। जिससे हम लोग घायल हो गए। गीडा पुलिस ने चँदोता की तहरीर पर रामप्रीत, सरिता, ममता, राधिका पर मारपीट धमकी देने का केस दर्ज किया है।

Previous articleधोखे से बुला युवक पर किया हमला मुकदमा दर्ज
Next articleशादी में समल्लित होने आए प्रतापगढ़, सुल्तानपुर,और रायबरेली के युवक पर हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here