आस्था के महापर्व छठ पूजा का विधायक अंकुर तिवारी ने किया उद्घाटन, छठ मइया का लिया आशीर्वाद।
खलीलाबाद के पक्का पोखरा पर आस्था देख व्रती महिला का दउरा उठाया सिर पर
सदर विधायक ने जनपदवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं, बोले- यह सूर्य और प्रकृति की पूजा को है समर्पित
छठ पूजा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सदर विधायक का ढोल- नगाड़े के साथ लोगों ने किया जोरदार स्वागत
संतकबीरनगर। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने शुक्रवार को दर्जनों स्थानों पर पहुंचकर आस्था के महापर्व छठ पूजा का भव्य शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक अंकुर राज तिवारी का जगह- जगह हजारों युवाओं ने ढोल -नगाड़े के साथ फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक अंकुर ने जहां लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं, हर वर्ष मनाए जाने वाले इस पर्व पर लोगों का उत्साह बढ़ाया। छठ के पर्व पर सबसे पहले विधायक अंकुर राज तिवारी का काफिला पुरानी तहसील पक्का पोखरा पहुंचा, जहां उन्होंने फीता काटते हुए आस्था के महापर्व छठ पर्व का उद्घाटन किया। सदर विधायक ने भक्ति भाव से पूजा का दउरा देखा तो एक व्रती के पूजा का दउरा स्वयं सिर पर उठा लिया। सिर पर दउरा लेकर घाट पर छठ मईया की जयकारा लगाते हुए पहुंचे भगवान भास्कर को प्रणाम किया । वहीं गोला बाजार में सभासद रितेश वर्मा सभासद राजेश वर्मा के नेतृत्व में विधायक अंकुर राज तिवारी का जोरदार स्वागत किया गया मंच से बोलते हुए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि आस्था के महापर्व पर उनकी हमेशा श्रद्धा है आगे भी हमेशा वह मदद करते रहेंगे। छठ मैया से प्रदेश एवं देशवासियों की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। सदर विधायक ने कहा कि भगवान भास्कर और छठी मैया की कृपा सभी लोगों पर बनी रहे।