युवक की हत्या का आरोप मढ़ कर ग्रामीणों ने थाना गेट के पास लगाया जाम।

युवक की हत्या का आरोप मढ़ कर ग्रामीणों ने थाना गेट के पास लगाया जाम।

-गांव से 500 मीटर दूर शिव मंदिर के पीलर के कुंडी में लटकी मिली युवक की लाश

-सिंचाई के लिए बिछाए डिलेवरी पाइप पर बाइक चढ़ने को लेकर हुआ था विवाद

-काफी मशक्कत के आधे घंटे बाद सीओ ने समझा बुझाकर हटवाया जाम

-पोस्टमार्टम हाउस पर रही महिलाओं की भीड़, सीओ-कोतवाल पहुंचे

———————————————————————-

संतकबीरनगर।

 बेलहर थाना क्षेत्र के भेड़ौरा-पिकौरा के बिचला टोला के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। उसका शव मंगलवार की रात गांव से 500 मीटर दूर तिसियहवा घाट के पास स्थित शिव मंदिर के पिलर के कुंडे से शर्ट के सहारे लटकता मिला। ग्रामीणों ने युवक की हत्या का आरोप मढ़ कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को थाना गेट के पास नंदौर-बांसी पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ मेंहदावल केशवनाथ के समझाने-बुझाने के आधे घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।

भेड़ौरा-पिकौरा के बिचला टोला की रहने वाली पीड़ित मां अनीता देवी पत्नी लालचंद ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए पत्र में कहा है कि मंगलवार की रात आठ बजे उसका बेटा मोहित कुमार निषाद (21) बाइक से घर आ रहा था। उसी दौरान रास्ते में कुछ लोग सिंचाई के लिए डिलेवरी पाइप बिछाए थे। डिलेवरी पाइप पर बेटे की बाइक चढ़ जाने को लेकर उन लोगों से विवाद हो गया। सूचना पर ग्रामीणों के साथ वह भी मौके पर पहुंच गई और समझा बुझा कर विवाद शांत कराया। उसके बाद वह घर लौट गई। बेटे मोहित ने कुछ देर बाद घर आने को कहा। देर रात तक बेटा घर वापस नहीं लौटा तो चिंता बढ़ गई। उसने परिजनों के साथ बेटे मोहित की तलाश शुरू की। तिसियहवा घाट स्थित शिव मंदिर के पास पहुंची। वहां देखा कि शिव मंदिर के पीलर के कुंडे में शर्ट के सहारे बेटे की लाश लटक रही थी। उसके शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बेटे के गले को कसे जाने का निशान दिखाई दिया। पीड़ित मां का आरोप है कि डिलेवरी पाइप के विवाद की वजह से ही लोगों ने उसके बेटे को गाली-गलौज की और जान से मार डाला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

घटना को लेकर बुधवार को पीड़ित परिजनों के साथ काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष जुट गए। कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाना गेट के पास ही नंदौर-बांसी मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर सीओ केशवनाथ, एसओ जितेंद्र कुमार ने समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया। उसके बाद काफी संख्या में महिलाएं पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गई। जिसकी सूचना पर सीओ सदर अजीत चौहान, कोतवाल सतीश सिंह, महिला थाना एसओ सरोज शर्मा, चौकी इंचार्ज बघौली सूर्यभान यादव के साथ काफी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंच गए। एसओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिव मंदिर के कुंडे से लटकती हाल में युवक की लाश मिली है। परिजन हत्या का आरोप मढ़ रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

————————————————–     

दीपावली में मुंबई से पिता के साथ घर आया था मोहित

भेड़ौरा-पिकौरा के बिचला टोला के रहने वाले मोहित दो भाई और एक बहन हैं। बड़े भाई रोहित निषाद ने बताया कि पिता, छोटा भाई मोहित और वह मुंबई में रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं। दीपावली में ही पिता के साथ मोहित घर आया था। अभी किसी भाई-बहन की शादी नहीं हुई। भाई मोहित की मौत ऐसे हो जाएगी, कभी सपने में भी नहीं सोचा था। वहीं पीड़ित मां अनीता देवी रो-रो कर बुरा हाल था। बार-बार बेटे की हत्या किए जाने और आरोपियों पर कार्रवाई करने की रट लगा रही थी।

Previous articleडूबते सूर्य को वर्ती महिलाओं ने दिया अ‌र्घ्य।
Next articleआस्था के महापर्व छठ पूजा का विधायक अंकुर तिवारी ने किया उद्घाटन, छठ मइया का लिया आशीर्वाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here