ब्रह्मलीन महंत जी की स्मृति में श्रीमद्भागवत कथा और सामयिक विषयों का होगा सम्मेलन।

 

ब्रह्मलीन महंत जी की स्मृति में श्रीमद्भागवत कथा और सामयिक विषयों का होगा सम्मेलन।

गोरखपुर । युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 55वीं एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की 10वीं पुण्यतिथि पर श्रीमद्भागवत कथा के रसपान और समाज व राष्ट्र को प्रभावित करने वाले कई ज्वलंत मुद्दों पर चिंतन-मंथन का अवसर प्राप्त होगा। महंतद्वय की स्मृति में कथा का शुभारंभ 14 सितंबर तथा सम्मेलन की शुभारंभ 15 सितंबर को होगा। पुण्यतिथि सप्ताह समारोह के उद्घाटन व समापन समारोह में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सम्मिलित होंगे। उनके मार्गदर्शन में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
इस संबंध में गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि श्रीगोरक्षपीठ की गौरवशाली आध्यात्मिक-धार्मिक परम्परा को एक नई दिशा प्रदान करने वाले महान देशभक्त, अपराजेय धर्मयोद्धा, हिन्दुत्वनिष्ठ-राष्ट्रवादी राजनीति के वाहक, प्रातः स्मरणीय युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का विराट व्यक्तित्व आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।

Previous articleबार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित।
Next articleडीएम ने डीपीआर तैयार कर वित्तीय स्वीकृति के लिए शासन को भेजा पत्र।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here