डीएम ने डीपीआर तैयार कर वित्तीय स्वीकृति के लिए शासन को भेजा पत्र।

डीएम ने डीपीआर तैयार कर वित्तीय स्वीकृति के लिए शासन को भेजा पत्र।

उत्तर प्रदेश 

संतकबीरनगर। जिले की चार नगर पंचायतें स्वच्छता, सुंदर और विकास का माॅडल बनेंगी। इसके तहत अनुभव केंद्र, बरात घर, सीसी रोड, खेल सुविधा, पुस्तकालय, चिल्ड्रेन पार्क, सोलर पार्क, शहरी व आश्रय निर्माण के साथ ही अन्य कार्य होंगे। इसके लिए डीएम ने शासन के निर्देश पर डीपीआर तैयार कर वित्तीय स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया है। इस योजना पर करीब 45 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा, मेंहदावल, बेलहर कलां और धर्मसिंहवा के कायाकल्प के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे संज्ञान में लेकर शासन ने डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में डीएम ने डीपीआर तैयार कर शासन को वित्तीय स्वीकृति के लिए भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही वित्तीय स्वीकृति मिल जाएगी। इसके बाद कार्य शुरू हो जाएंगे।

 

नगर पंचायतों में होने हैं ये कार्य

जिले की चार नगर पंचायतों में इस योजना के तहत अनुभव केंद्र, काॅम्प्लेक्स, बरात घर, रैन बसेरा, सीसी रोड, नाली, खेल सुविधाएं, पुस्तकालय, चिल्ड्रेन पार्क, सोलर पार्क, ओपेन जिम, स्ट्रीट फर्नीचर, शहरी वन, घाट संरक्षण, बैडमिंटल हाॅल, आश्रय निर्माण आदि के कार्य होंगे।

 

नगर पंचायत के लोगों को मिलेगा लाभ

नगर पंचायतों में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत कार्य होने के बाद इन नगर पंचायतों की तस्वीर बदल जाएगी। लोगों को जहां तमाम सुविधाएं मिलेंगी, वहीं नगर पंचायतों की खूबसूरती को भी चार-चांद लगेंगे। नगर पंचायत बखिरा निवासी जयप्रकाश, राकेश कुमार आदि का कहना है कि सभी नव गठित नगर पंचायतें हैं। यहां विकास के कार्य होने से काफी लाभ मिलेगा। नगर पंचायतें स्वच्छ, सुंदर और विकास का माॅडल बनेंगी।

शासन के निर्देश जिले के चार नगर पंचायतों के कायाकल्य के लिए डीपीआर तैयार कराकर शासन को भेजा गया है। इसकी वित्तीय स्वीकृति जल्द ही मिलने की उम्मीद है। स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरू कराए जाएंगे। इससे ये नगर पंचायतें स्वच्छता, सुंदर और विकास का माॅडल बनेंगी।

– महेंद्र सिंह तंवर, डीएम

Previous articleब्रह्मलीन महंत जी की स्मृति में श्रीमद्भागवत कथा और सामयिक विषयों का होगा सम्मेलन।
Next articleएसपी के खिलाफ धरने पर बैठे विधायक विनय वर्मा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here