बंदरों के आंतक से छतों पर जाना छोड़े लोग -नेवास गांव में बंदरों की दहशत से सहमे लोग।

बंदरों के आंतक से छतों पर जाना छोड़े लोग

-नेवास गांव में बंदरों की दहशत से सहमे लोग

गोरखपुर/सहजनवा पिपरौली। क्षेत्र के नेवास गांव में इन दिनों बंदरों का आंतक हो गया है। लोग घर की छतों पर जाना छोड़ दिए है। अगर को छत पर चला भी जा रहा है तो बंदर उसे दौड़ा ले रहे है। जिससे लोग सहमे हुए है और वन विभाग ने इस बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।

नेवास गांव में चार दिन पहले सूरज सिंह कुछ काम अपने घर के छत पर गए थे। अभी छत काम कर रहे थे कि उसी दौरान बंदर ने उन्हे दौड़ा दिया। जिससे वह भागे और संतुलन खो बैठे और सीढी से नीचे गिर गए। जिससे उन्हे काफी चोट आई। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत है। इसी तरह से अन्य कई लोगाें को बंदरों ने दौड़ा लियाहै। लोग अकेले आना जाना छोड़ दिए है। सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को हो रही है। लोग बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे है। ग्रामीण अपने घरों के छत पर जाना बंद कर दिए हैं। बंदरों ने सबसे ज्यादा निशाना महिलाओं और बच्चों को बनाते हैं। गांव के बंद घर में बंदरों ने अपना ठिकाना बना लिया है। ग्रामीण विजय शंकर, संतोष विश्वकर्मा, बद्री विश्वकर्मा, हरिनाथ शर्मा, समाजसेवी मानवेंद्र शाही, सोनू पासवान, कमालुद्दीन ,अख्तर, मोहमद आजाद, चंदा मौर्य, दिनेश आदि का कहना है कि इन बंदरों को पकड़ने के लिए कई बार ब्लॉक पर सूचना दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामीणों ने इससे निजात दिलाने की मांग की है।

इस संबंध में एसडीएम सहजनवां कुंवर सचिन सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही बंदरों को पड़वा कर कही दूर जंगल में छोड़वाया जाएगा।

Previous articleएसबीआई की खुलेंगी पांच नई शाखा, ग्राहकों के मिलेगी सुविधा ।
Next articleशत प्रतिशत मतदाता एक जून को करें मतदान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कसी कमर _ज्वाइंट मजिस्ट्रेट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here