महानगर में पुराने घरों को ध्वस्त करने से पहले नागरिकों को नगर निगम को सूचना देनी होगी _ नगर आयुक्त।

महानगर में पुराने घरों को ध्वस्त करने से पहले नागरिकों को नगर निगम को सूचना देनी होगी _ नगर आयुक्त

 

गोरखपुर।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा सीएनडी वेस्ट कलेक्शन के के संबंध में बैठक की गई बैठक में समस्त अपर नगर आयुक्त समस्त जोनल अधिकारी समस्त सफाई निरीक्षक व अन्य उपस्थित थे बैठक में महानगर को ओपन बर्निंग वेस्ट फ्री बनाने हेतु अभियान चलाएं जाने के बारे में वार्ता की गई जिसके अंतर्गत महानगर में अब खुले में कूड़ा नहीं चलाया जाएगा इसके अलावा महेशरा में बना रहे सीएनडी वेस्ट प्लांट की भी चर्चा की गई तथा इसकी जानकारी समस्त जोनल अधिकारियों को दी गई महानगर में पुराने घरों को ध्वस्त करने से पहले नागरिकों को नगर निगम को सूचना देनी होगी सीएनडी वेस्ट को सड़क पर फेंकने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा नगर आयुक्त द्वारा सीएमडी कलेक्शन हेतु रेट व में बायलाज तैयार करने हेतु भी संबंध को निर्देश दिए गए। समस्त जोन में सीएनडी वेस्ट कलेक्शन सेंटर बनाए जाएंगे उसके बाद वहां से सभी वेस्ट को महेश्वरा भेजा जाएगा जहां सीएनडी वेस्ट की सर्टिंग की जाएगी।

Previous articleसदर तहसील अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक के जरिए 80 स्थान पर मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक एक  जून को मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर करें मतदान।
Next articleअमेठी से प्रियंका गांधी और रायबरेली से राहुल गांधी कांग्रेस उम्मीदवार घोषित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here