नौनिहालों ने फहराया सफलता का परचम तो खिले अभिभावकों के चेहरे।

नौनिहालों ने फहराया सफलता का परचम तो खिले अभिभावकों के चेहरे।

संतकबीरनगर। प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान जे एम एकेडमी घनश्यामपुर मगहर में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2023-2024 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इस दौरान शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। अपने बच्चो की बेहतर प्रगति रिपोर्ट देख अभिभावक भी हर्षित नजर आए। प्ले वे से लेकर 8 वी और तक के छात्र छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ अपना वार्षिक रिपोर्ट कार्ड हासिल किया। अपने बच्चों के शैक्षणिक उन्नति रिपोर्ट  के संबंध में अभिभावकों ने शिक्षकों से भी चर्चा किया। नौनिहालों ने अपने अभिभावकों और शिक्षक शिक्षिकाओं से नए शैक्षणिक सत्र के लिए गुड लक भी हासिल किया। शिक्षक अभिभावक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के चेयरमैन पं० जनार्दन मिश्रा ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिभाओं ने अपने शैक्षणिक कैरियर को बुलंदी पर ले जाने के लिए लगातार अथक परिश्रम किया है। नौनिहालों के साथ

ही शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी जिस उत्साह और तत्परता के साथ शैक्षणिक उन्नयन के प्रति अपना समर्पण दिखाया वह प्रशंसनीय है। एकेडमी के प्रबंधक ई. नीलकमल मिश्रा ने नई क्लास में प्रवेश के मुहाने पर खड़े छात्र छात्राओं को नए सत्र में और बेहतर परिणाम लाने का संकल्प दिलाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। श्री मिश्र ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि नए सत्र में संस्थान की शिक्षण प्रणाली नए कलेवर में नजर आएगी। संसाधनों की कोई कमी आने नही दी जाएगी। उपचेयरमैन ई. गौरव मिश्रा ने कहा कि अगर अभिभावक,

शिक्षक और छात्र आने वाले शैक्षणिक सत्र में अपना संयुक्त योगदान देने का संकल्प लें तो संस्थान की प्रतिभाओं को सफलता की बुलंदी पर पहुंचने से कोई रोक नहीं पायेगा। उन्होंने बच्चों को नए सत्र की तैयारी के लिए अपनी शुभकामना भी दिया। इस अवसर पर एमडी डा. विश्ववन्धु मिश्रा राजकमल मिश्रा मनीष चौधरी तमाम लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर चेयरमैन पं० जनार्दन मिश्रा उपचेयरमैन ई. गौरव मिश्रा, एमडी डा. विश्व बन्धु मिश्रा, दीपक सिह, राजकमल, सोनू शर्मा, मंटू कुमार, पूजा, साधना, दीक्षा, पिंकी, सालू, रूद्र कुमार तमाम लोग मौजूद रहे।

Previous articleपार्टी की मजबूती के लिए जी जान से जुटे कार्यकर्ता: सुभाष।
Next articleमतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए काट रहे तहसील का चक्कर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here