मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए काट रहे तहसील का चक्कर
गोरखपुर/सहजनवा।
लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम किया जा रहा है।इतना ही नही मतदाता सूची में नाम जोड़ने और घटाने के लिए गांव गांव बीएलओ भी लगाए गए है। लेकिन इतनी तैयारियों के बाद भी सहजनवा तहसील के कुछ लोगो का नाम मतदाता सूची में नही जुड़ पाया है, जिससे वो मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए लगातार तहसील का चक्कर लगा रहे है।
पंचायत चुनाव के बाद सूची से कट गया नाम
सहजनवा तहसील पर शनिवार को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने पहुंचे पिपरौली ब्लाक के परसाडाड निवासी जयशंकर दुबे ने बताया की पंचायत चुनाव के बाद वोटर लिस्ट से मेरा और मेरी पत्नी बिमला दुबे नाम कट गया था। उसके बाद हमने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए कई बार फार्म जमा किए लेकिन आज तक मतदाता सूची में मेरा नाम नही जुड़ा जबकि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या घटाने का सिलसिला वर्षो से चल रहा है। इतना ही नही बीएलओ द्वारा डोर टू डोर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने या घटाने की प्रक्रिया है। लेकिन इतनी तैयारियों के बाद भी मतदाता सूची से लोगो का नाम कैसे छूट जा रहा है। यह एक जांच का विषय है?
इस संबंध में सहजनवा एसडीएम कुंवर सचिन सिंह ने बताया की मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है।यदि किसी कारण से सूची में नाम नही जुड़ा है तो तत्काल उसे जुड़वाया जायेगा।