एडीजी जोन ने दीप प्रज्वलित कर यातायात जन चेतना का किया उद्घाटन।

एडीजी जोन ने दीप प्रज्वलित कर यातायात जन चेतना का किया उद्घाटन

यातायात नियमों का पालन करके हम काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं से बच सकते_ एडीजी

 

यातायात नियमों का पालन करे, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में पुलिस को सहयोग करे_ डीआईजी

गोरखपुर ।एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार व डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर रेंज आनंद कुलकंदी यातायात जन चेतना दिवस 2024 का दीप प्रचलित कर तारामंडल पर रंगा रंग कार्यक्रम के दौरान उद्घाटन किए। एडीजी जोन डॉ के एस प्रताप कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियम बनाए गए हैं जिनका पालना सभी को करना चाहिए उन्होंने बताया कि यातायात के नियमों का पालन करके हम काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं से बच सकते हैं परंतु यदि हम इन नियमों का पालन नहीं करते तो सड़क दुर्घटना होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि रोड पर तीन तरह के सिग्नल होते हैं जिन पर प्रत्येक वाहन चालक को ध्यान देना व उनकी जानकारी होना बहुत आवश्यक है। इनमें आदेश आत्मक चिन्ह जो आदेश देते हैं, सचेतक सड़क चिन्ह जो चेतावनी देते हैं और सूचनात्मक सड़क चिन्ह जो सूचना प्रदान करते हैं। सभी चिन्ह अलग-अलग रंग व आकार के होते हैं। अधिकतर देखने में आता है कि सड़क दुर्घटना होने के मुख्य कारण सही लेन में गाड़ी ना चलाना, कई घंटों तक लगातार ड्राइविंग करना, नींद को इग्नोर करना, नशा करके गाड़ी चलाना व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना, सीट बेल्ट व हेल्मेट का प्रयोग न करना आदि है। डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करे तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में पुलिस को सहयोग करे। जिससे यातायात से होने वाली दुर्घटनाओं को जागरूकता से रोका जा सकता है इसका अनुपालन जागरूक करके जन चेतना के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जा सकता है यह तभी संभव है जब हम आप सब मिलकर यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए जन चेतना फैलाएं जिससे यातायात दुर्घटनाओं को रोककर अकाल मृत्यु होने से होने वाले दुर्घटनाओं से रोका जा सकता है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक संजय कुमार ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात विजय आनंद शाही क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार तिवारी सहित ट्रैफिक इंस्पेक्टर ट्रैफिक उपनिरीक्षक सहित ट्रैफिक के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Previous articleश्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में स्पाइन सर्जरी कर बचाया महिला की जान।
Next articleबच्ची के गले में फंसा झुमका, बड़ी मुश्किल से डॉक्टरों ने निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here