श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में स्पाइन सर्जरी कर बचाया महिला की जान
बस्ती । श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि पूर्वान्चल के मरीजाे की जरूरत को देखते हुये हास्पिटल को मल्टी हास्पिटल के रूप में निरन्तर विकसित किये जा रहे हैं। जिले में हार्ट और न्यूरो चिकित्सकों की बेहद आवश्यकता है, इस दिशा में श्रीकृष्णा मिशन ने प्रदेश के अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सकोें से सहयोग मांगा है। बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. राजकुमार आर्य ने 30 वर्षीया किरन चौधरी जनपद महराजगंज की सफल स्पाइन सर्जरी कर मरीज को नया जीवन दिया। अब हास्पिटल में हड्डीरोग से जुड़े जटिल रोगों का सफल इलाज संभव है और मरीजों को बाहर नही जाना पड़ेगा। वरिष्ठ सर्जन डा. अमित नायक ने 50 वर्षीया किसमता देवी निवासी लालगंज के पित्त की थैली से लगभग 50 एमएम. की पथरी निकालकर सफल आपरेशन किया।कहा कि हास्पिटल को अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक और सुयोग्य चिकित्सकों से समृद्ध किया जा रहा है। आयुष्मान भारत और कैशलेश चिकित्सा की पूरी सुविधा हास्पिटल में उपलब्ध है।