कोराना के बढ़ते मामले ने बढ़ा दी सरकार की चिंता

दिल्ली…

शनिवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 4376 लोगों की जांच हुई, जिसमें 1396 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमण दर 31.9 फीसदी रही।

दिल्ली में कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं। शनिवार को कोरोना के 1396 नए मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई। संक्रमण दर 31 फीसदी से अधिक रही।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 4376 लोगों की जांच हुई, जिसमें 1396 लोग संक्रमित पाए गए। संक्रमण दर 31.9 फीसदी रही।

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 4631 हैं। इनमें से 2977 लोग होम आइसोलेशन में और 258 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से आईसीयू में 93, वेंटिलेटर पर 12 और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 66 मरीज भर्ती हैं। वहीं दिनोंदिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर से स्वास्थ्य विभाग से लेकर सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

Previous articleअसद-गुलाम एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रियल जांच, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश
Next articleप्रयागराज से बड़ी खबर : अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, मेडिकल कॉलेज के पास हुई वारदात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here