एसपी साउथ ए0के0 सिंह के पिता का निधन
गोरखपुर। गोरखपुर जिले के एसपी साउथ अरूण कुमार सिंह के 90 वर्षीय पिता प्रख्यात शिक्षाविद हरि नारायण सिंह का शुक्रवार की देर रात निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही गांव क्षेत्र सहित गोरखपुर जनपद के पुलिस महकमों में शोक की लहर दौड़ गयी। और उनके पैतृक निवास पर शुभचिंतकों का तांता लग गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को पैतृक गांव के बगल में स्थित
दुर्वासा धाम तमसा मंजुसा तट पर किया गया। मुखाग्नि उनके ज्येष्ट पुत्र ज्ञान प्रकाश सिंह ने दी।
बता दें, आजमगढ जनपद के अहरौला ब्लाक के गहजी शंभूपुर गांव के मूल निवासी आईपीएस अरूण कुमार सिंह गोरखपुर जिले के पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के पद पर तैनात है। इनके पिता शिक्षाविद हरिनारायण सिंह का शुक्रवार की देर रात प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे श्री शंकर जी इण्टर कालेज कटवां गहजी के पूर्व प्रधानाचार्य व माध्यमिक शिक्षक संघ उ•प्र• के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष भी रह चुके थे। उन्होने अपने पीछे चार पुत्र व तीन पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार पीछे छोड गए।
एसपी साउथ श्री सिंह ने नम आंखो से बताया कि उनके बाबूजी क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में शिरकत करते थे। मऊ, आजमगढ़, और अन्य जनपदो में उनकी लोकप्रियता थी। शिक्षकों के हक लिए हमेशा तत्पर रहते थे।
उनके निधन पर एडीजी अखिल कुमार, डीआईजी जे रविन्द्र गौड़, एसएसपी डा गौरव ग्रोवर, एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, एसपी क्राइम इन्दुप्रभा सिंह, एसपी ट्रैफिक श्यामदेव, गोला के एसडीएम रोहित कुमार मौर्य, सीओ अजय कुमार सिंह व थाना प्रभारी धीरेन्द्र कुमार राय, थाना प्रभारी बेलघाट अवधेश कुमार मिश्रा समेत पुलिस-प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने शोक प्रकट किया।