बाप-बेटे समेत सात पर मारपीट का केस दर्ज।

बाप-बेटे समेत सात पर मारपीट का केस दर्ज।

 

संतकबीरनगर। कोतवाली पुलिस ने बुधवार की देर शाम नाउडांड़ गांव के बाप-बेटे समेत सात के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया। पीड़ित ज्ञानदास पुत्र स्वर्गीय पियारे का आरोप है कि उसके पट्टीदारी के सुटूर, राम अवतार, राम शरन, विजय, प्रमोद, वीरेंद्र, सतवंत उसे 22 जनवरी को अपशब्द कहने लगे। बीच-बचाव में आई उसकी पत्नी मालती, गुड्डी पत्नी बरसाती, चंद्रकला पत्नी रामसांवर और उसके बेटे अमर सिंह को उक्त लोग लाठी-डंडे से मार पीट कर घायल कर दिए। पिटाई से गुड्डी का दांत टूट गया। उसका मुकदमा पुलिस ने दर्ज नहीं किया, उल्टे उसी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने सुटूर समेत सात के खिलाफ केस दर्ज किया।

Previous articleकिशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ,भर्ती।
Next articleप्यार में युवक को मिला धोखा, प्रेमी युवक पहुंच गया कोतवाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here