किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ,भर्ती।
संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जिला अस्पताल आई मां ने बताया कि उसकी बेटी ने पट्टीदारी की एक किशोरी को किसी लड़के से बातचीत करते हुए देख लिया था। उसका किसी से जिक्र कर दिया था। जिसको लेकर उसने बेटी को डॉट फटकार लगा दी। उसी को लेकर बेटी ने क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इमरजेंसी के डॉक्टर और स्टॉफ के लोग किशोरी का उपचार करने में जुटे हुए थे।















