प्यार में युवक को मिला धोखा, प्रेमी युवक पहुंच गया कोतवाली।

प्यार में युवक को मिला धोखा, प्रेमी युवक पहुंच गया कोतवाली।

 

-बिहार का रहने वाला प्रेमी युवक वाराणसी से कर रहा बीएएमएस

-गोरखपुर की रहने वाली सीनियर बीएएमएस छात्रा से करता है प्यार

-फोन में प्रेमिका की तस्वीर निहार कर बेवफाई की लगा रहा था रट

————————————————————-

संतकबीरनगर। 

बिहार का रहने वाला एक मेडिकल छात्र अपनी प्रेमिका से मिलने खलीलाबाद आया और कोतवाली पहुंच गया। प्यार में धोखा मिलने और खुद प्रेमिका द्वारा अपने कुछ लोगों से पकड़वा कर उसे कोतवाली भेजवाने जाने का जिक्र किया। बार-बार प्रेमिका की बेवफाई की रट लगा रहा था। सूचना पर उसे यहां लेने के लिए बिहार से चचेरे भाई रवाना हो गए हैं।

बिहार प्रांत का रहने वाला 25 वर्षीय प्रेमी युवक सामान्य किसान परिवार का है। युवक वाराणसी से बीएएमएस चतुर्थ सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है। उसी संस्थान में गोरखपुर की रहने वाली एक युवती भी बीएएमएस कर रही थी और युवक से सीनियर थी। करीब चार साल पहले कॉलेज में दोनों के बीच जान पहचान हुई और फिर उनके बीच संपर्क बढ़ गया। प्रेमी युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। प्रेमिका सीनियर थी और उसकी बीएएमएस की पढ़ाई पूरी हो गई। प्रेमिका संतकबीरनगर जिले में इंटर्नशिप कर रही है। उसी के बुलाने पर वह कॉलेज से घर जाने के बहाने छुट्टी लिया। फिर खलीलाबाद मिलने पहुंच गया। रुहांसे मन से युवक ने बताया कि तीन दिनों से फोन पर प्रेमिका उससे बातचीत नहीं कर रही थी। बुधवार को खलीलाबाद में प्रेमिका उससे मिली लेकिन उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि अपने कुछ लोगों से पकड़वा कर उसे कोतवाली भी भेजवा देगी। यदि उसे पहले से यह पता होता कि प्यार करने का नतीजा यही होगा तो शायद वह कभी प्यार नहीं करता। वैसे बीच-बीच में मोबाइल पर अपनी प्रेमिका की तस्वीर देख कर उदास हो जा रहा था। वहीं पुलिस ने कहा कि उसके परिजनों के आने पर सुपुर्द किया जाएगा।

Previous articleबाप-बेटे समेत सात पर मारपीट का केस दर्ज।
Next articleट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here