भगवान राम की कथा का श्रवण करने वाले होता हे भवसागर से पार:आचार्य पंडित विनय।

भगवान राम की कथा का श्रवण करने वाले होता हे भवसागर से पार:आचार्य पंडित विनय।

संतकबीरनगर। नाथनगर के भिटहा में चल रहे सात दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा का समापन शुक्रवार को हुआ। कथा वाचक आचार्य पंडित विनय ओझा ने श्रीराम कथा की आरती करते हुए आखिरी दिन कथा का शुभारंभ किया। 

 

कथा वाचक आचार्य पंडित विनय ओझा ने भगवान राम को कण-कण में रमण करने वाली शक्ति बताया और कहा कि जो व्यक्ति भगवान राम की कथा का श्रवण करता है, वह भवसागर से पार हो जाता है। उन्होंने आगे बताया कि प्रभु की कथा सुनने का महत्व अत्यधिक है। कथा के अंतिम दिन पूजन पाठ और आरती के बाद मुख्य यजमान चंद्रावती देवी ने कथा वाचक आचार्य पंडित विनय ओझा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कथा वाचक से आशीर्वाद लिया। इस दौरान गरीबों में वसत्र दान किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, सविता चतुर्वेदी, रजत चतुर्वेदी, दिवेश चतुर्वेदी, आशुतोष त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Previous articleभिटहॉ में चतुर्वेदी आवास पर चल रहे श्रीराम कथा का शुक्रवार को हुआ समापन।
Next articleज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का किया जॉच.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here