भिटहॉ में चतुर्वेदी आवास पर चल रहे श्रीराम कथा का शुक्रवार को हुआ समापन।

•भिटहॉ में चतुर्वेदी आवास पर चल रहे श्रीराम कथा का शुक्रवार को हुआ समापन।

•कथा समापन पर आयोजित भंडारे में पहुंचे चतुर्वेदी परिवार के शुभचिंतकों ने ग्रहण किया प्रसाद दी शुभकामनाएं।

  संत कबीर नगर ।

भिटहॉ गांव में स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की स्मृति में चल रहे सात दिवसीय श्रीराम कथा का शुक्रवार को समापन हो गया।इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे चतुर्वेदी परिवार के शुभचिंतकों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर कथा के आयोजन की शुभकामनाएं दीं।हवन,पूजन के बाद अयोध्या धाम से पधारे कथा वाचक आचार्य पंडित विनय ओझा ‘बाल व्यास’ और ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देकर विदा किया गया।साथ ही जरूरतमंद परिवार के सदस्यों को अंगवस्त्र व धन दान कर उनका आशिर्वाद भी लिया।

     शुक्रवार को भिटहॉ गांव में चतुर्वेदी परिवार के शुभचिंतकों का तॉता लगा रहा।श्रीराम कथा के समापन पर जिले व आसपास के जनपदों से भिटहॉ पहुंचे शुभचिंतकों ने श्रीराम कथा के आयोजन की बधाई देने के साथ ही भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।माता चंद्रावती देवी,अग्रज एवीआरएल के एमडी जनार्दन चतुर्वेदी,अनुज पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी व रत्नेश चतुर्वेदी के साथ सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के एमडी डा0उदय प्रताप चतुर्वेदी,सूर्या की एक्जीक्यूटिव एमडी सविता चतुर्वेदी,राजन इंटरनेशनल की एमडी शिखा चतुर्वेदी,दिव्येश चतुर्वेदी,राजन चतुर्वेदी,रजत चतुर्वेदी व परिवार के अन्य सदस्यों ने हवन पूजन के बाद भगवान श्रीराम की आरती उतारी। कार्यक्रम में ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देकर विदा किया गया।साथ ही जरूरतमंदों को अंगवस्त्र व धन देकर उनका भी आशीर्वाद लिया।जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव,प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय,एसआर के सह प्रबंधक मनोज पांडेय ने कार्यक्रम के आयोजन का जिम्मा संभालते हुए आगंतुकों का सम्मान किया। समापन समारोह पर भजन गायक गोरख नाथ मिश्र और उनके साथी कलाकारों ने भजनो की सुरलहरियॉ छेड़ सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।इस मौके पर सूर्या के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव,शरद त्रिपाठी,आशुतोष पांडेय,वंश विकास पांडेय,अंकित पाल, प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद,नित्यानंद यादव,अजय मिश्र,कृष्ण बहादुर पाल, पूर्व प्रमुख दिगपाल पाल, अंतर्राष्ट्रीय शायर असद महताब, असजद हुसैन,राजन इंटरनेशनल के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव पांडेय,अभयानंद सिंह,दुर्गेश गोस्वामी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवींद्र यादव, हनुमान कन्नौजिया, मेजर भागी प्रसाद सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Previous articleनिर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र न भावा …
Next articleभगवान राम की कथा का श्रवण करने वाले होता हे भवसागर से पार:आचार्य पंडित विनय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here