ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने छठ घाटों का निरीक्षण कर, दिया आवश्यक निर्देश।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने छठ घाटों का निरीक्षण कर, दिया आवश्यक निर्देश।

गोरखपुर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर नगर पंचायत पिपराइच, रिठिया, ताजपिपरा, तुरा नाला ,जंगल अहमद अलीशाह के छठ्ठ घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दी।

आज बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा नगर पंचायत पिपराइच, रिठिया, ताजपिपरा, तुरा नाला जंगल अहमद अलीशाह का निरीक्षण किया घाटों पर साफ-सफाई, की व्यवस्था, घाटों की बैरिकेडिंग को देखा उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर एकत्र होते हैं, ऐसे में स्वच्छता और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।

सुरक्षा की दृष्टि से घाटों पर प्रकाश व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा, कि छठ पर्व पर कई श्रद्धालु पूरी रात घाटों पर रुकते हैं, ऐसे में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्य है। जिन स्थानों पर जरूरत पड़ती है वहां जनरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि रात में पर्याप्त प्रकाश बना रहे।

उन्होंने घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवाजाही के लिए बैरिकेडिंग की जांच की और श्रद्धालुओं से प्रशासन द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन करने को कहा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए कर्मचारीगण दिए गए दायित्वों का पूरा पालन करेंगे।

Previous articleयातायात माह जागरूकता के तौर पर हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।
Next articleगोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश ने पूर्व में घोषित की बृहस्पतिवार की छुट्टी को रद्द कर दिया है। इसकी जगह शुक्रवार को सरकारी अवकाश घोषित किया गया है। 8 नवंबर को ब्रती महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य देंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here