रामपुर से आजम ने दिए विवादित बयान

रामपुर से आजम ने दिए विवादित बयान

इससे पहले आजम खान ने रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब्दुल्ला को कोई नहीं हरा सकता, यह अल्लाह का सबसे पसंदीदा नाम है। साथ ही कहा कि हम पार्लियामेंट नहीं हारे। हमने थूका, तो तुमने चाटा। हमने फिर थूका, तो विधायकी जीते। हम थूकते-थूकते थक गए।

आजम खां बोले: रामपुर में एक ईंट तक नहीं लगा सके और विकास के दावे करते हैं सपा नेता आजम खां ने कहा है कि विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाले पिछले छह सालों में रामपुर में एक ईंट तक नहीं लगवा सके हैं। हमने जो काम कराए थे, उस पर अपना शिलापट लगाकर तालियां बजा रहे हैं। हमने को रामपुर में 105 करोड़ की लागत से एक सड़क बनवाई है। पिछले छह सालों में तुमने क्या बनवाया है, यह भी तो बताओ। सिर्फ गेटों का नाम बदल देने से विकास हो जाता है

आजम खां रविवार की रात स्वार में एक चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें हराया नहीं जा सका तो हटा दिया गया। अब्दुल्ला को दूसरी बार हटाया गया है। तमंचे के बल पर चुनाव जीत लिया और बादशाह दावा करने लगे कि हमने रामपुर जीत लिया। अगर 150 करोड़ में से किसी में दम है तो आकर लड़ ले चुनाव रामपुर से। उन्होंने कहा कि हमने बच्चों के हाथों में कलम देने की कोशिश की थी, उसकी सजा हमें मिल रही है।

जिन स्कूलों में हम स्कूल चलाते हैं उनको खाली कराने का सिलसिला शुरू हो गया है, लेकिन इतनी आसानी से हम भी हार नहीं मानेंगे। सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा और तुम्हारा अपनी जिंदगी में दिलवा कर रहूंगा। रामपुर के बच्चों के बच्चों डॉक्टर और इंजीनियर बनाने के लिए मैंने यूनिवर्सिटी बनवाई है। यहां के बच्चे पढ़कर लिखकर अधिकारी बनें, डॉक्टर बनें या इंजीनियर बनें यह हमारे विरोधियों को मंजूर नहीं है। इसलिए वो यूनिवर्सिटी की राह में रोड़े अटका रहे हैं, लेकिन इसका उनको फायदा नहीं होने वाला है। रामपुर में मैंने शिक्षा की जो मशाल जलाई है उसे बुझने नहीं दूंगा।

Previous articleकिसी की हत्या करना हो तो जय श्री राम बोल दो – ओमप्रकाश राजभर
Next articleछात्र को पीटने के आरोपी अपचारी को भेजा, बाल संप्रेक्षण गृह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here