किसी की हत्या करना हो तो जय श्री राम बोल दो – ओमप्रकाश राजभर
खबर यूपी के बलिया से हैं जहां बलिया में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने नगर निकाय चुनाव को लेकर के मनियर नगर पंचायत में पहुंचे । जहां ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि किसी की हत्या करना हो तो जय श्री राम बोल दो। किसी का मकान तोड़ना है तो जय श्री राम बोल दो, मतलब भगवान राम को भी वहां पहुंचा दिया जहां लोग भगवान राम का नाम लेने पर जय श्री राम नाम लेने पर भी लोग सोच रहे हैं। कि हत्या न हो जाए कहीं मारपीट न हो जाए। ऐसा दहशत का माहौल बना दिया गया है । अब वहां से निकलकर के बजरंगबली पर गए।