नाथनगर-महुली को नगर पंचायत बनाने की मांग
संतकबीरनगर। भाजपा विधायक गणेश चौहान ने बुधवार को सीएम योगी से मुलाकात कर क्षेत्र में मुखतिसपुर से कटसहरा नहर मार्ग का चौड़ीकरण कराकर गोरखपुर से जोड़ने, महुली में अति प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार, माधनगर महुली की नगर पंचायत बनाने, युवाओं के सीलने के लिए स्टेडियम आदि बनवाने की मांग की है। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जाल्द ही मांगों के निस्तारण का आश्वासन दिया है।















