50 संकुल शिक्षकों ने सामूहिक इस्तीफा देकर किया विरोध प्रदर्शन।
गोरखपुर। गगहा। न्याय पंचायत स्तर पर निपुण शिक्षा के लिए काम करने वाले 50 संकुल शिक्षकों ने डिजिटल हाजिरी के विरोध में अपने पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया। बुधवार को गगहा ब्लॉक पर संकुल शिक्षकों ने विरोध-प्रदर्शन किया।
बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुमंत सिंह के नेतृत्व में संकुल शिक्षक ब्लॉक संसाधन केंद्र गगहा पहुंचे। 50 संकुल शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित इस्तीफा बीईओ प्रदीप शर्मा को सौंपा।
संकुल शिक्षकों का कहना है कि उनका चयन केवल दो वर्ष के लिए
शिक्षक संकुल के पद पर किया गया था, जबकि चार वर्ष हो चुका है। विभाग के अतिरिक्त कार्यों का बोझ होने के कारण बावजूद उनसे यह अतिरिक्त कार्य करवाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके लिए कोई अतिरिक्त मानदेय या सुविधा भी नहीं दी जाती है।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. सुमंत सिंह मंत्री, हामिद अली, संकुल शिक्षक अजय पांडेय, अभिनय सिंह, प्रिंस इंद्रमणि, नवनीत, रामसेवक, शक्ति भूषण सिंह, इंद्रसेन शाही, मनीष सिंह, राजेश कुमार, प्रदीप, केके तिवारी, अनिल सहित 50 शिक्षकों ने संकुल शिक्षक पद से इस्तीफा दिया।















