होटल विकास इन का भव्य शुभारंभ 14 जुलाई को
अर्चना शर्मा
झारखंड बिहार। गढ़वा। बड़े शहरों के पांच सितारा होटलों में मिलने वाली सुविधाओं से युक्त गढ़वा स्थित होटल विकास इन का भव्य शुभारम्भ 14 जुलाई को होगा। होटल के शुभारंभ के अवसर पर भोजपुरी गायिका अर्चना गोस्वामी और उनकी टीम कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। अर्चना गोश्वामी के जरिए भक्ति जागरण के गीत होंगे। बतादें कि होटल के संस्थापक विकास माली इस समय कन्या विवाह और सोसाइटी के सचिव भी हैं, जो देश भर में गरीब, असहाय और दिव्यांग कन्याओं का निशुल्क पाणिग्रहण संस्कार कराते है। होटल विकास इन के परिसर में रूफ टॉप रेस्टोरेंट भी है। जिसमे भारतीय, चाइनीज और अन्य लजीज व्यंजनों तैयार हो रहे है। होटल विकास इन के बेसमेंट में विकास मॉल का भी शुभारम्भ होना है जिसमे कन्या विवाह से सम्बंधित उपहार की सामग्रियां अत्यंत रियायती दर पर उपलब्ध होंगी। यह सोसाइटी पिछले 13 वर्षों से असहाय व निर्धन कन्याओं का दहेज मुक्त सामूहिक विवाह करा रहा है। अभी तक 13 हजार शादियां करा चुका है।