संत कबीर नगर।बेलहर। क्षेत्र के सांथा में युवक के गायब होने का मामला सामने आया। काफी खोजबीन के बाद परेशान परिजनों ने बेलहर थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिसमें पुलिस गुमशुदगी दर्ज करके खोजबीन में जुट गई है।
रविवार की सुबह 11 बजे मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद हुसेन खाना खाने के बाद घर से कहीं घूमने निकल गया। देर शाम तक जब नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, इसके बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। युवक की पत्नी आशिया खातून ने बताया कि मो. सलीम का मोबाइल फोन भी चालू था, जिस पर बात नहीं हो पाई। इससे अनहोनी की आशंका बनी हुई है। बेलहरकलां पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके छानबीन में जुट गई।















