ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सहायक पुलिस अधीक्षक ने खोराबार थाने पर सुनी फरियाद।
गोरखपुर। समाधान थाना दिवस खोराबार थाने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा खोराबार थाने पर आए हुए। समस्त फरियादियों की समस्याओं को सुन रही है जमीनी विवाद के मामले में राजस्व और पुलिस की टीम गठित कर मौके पर भेजा जिसे फरियादियों को न्याय संगत न्याय मिल सके। एसडीएम ने कहा कि आने वाले फरियादियों को तुरंत न्याय मिल सके इसके लिए। इस दिशा में थाना दिवस का भी आयोजन किया जाता है इसमें फरियादियों को तुरंत न्यायमिल सके।















