बुलडोजर पर निकली बारात, बनी चर्चा का विषय, वीडियो हुआ वायरल

बुलडोजर पर निकली बारात, बनी चर्चा का विषय, वीडियो हुआ वायरल
 
गोरखपुर।खजनी तहसील  के नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या-10 के निवासी मेहिन वर्मा के बेटे कृष्णा वर्मा के विवाह के लिए आज जब बारात बुलडोजर पर निकली तो सड़क के दोनों तरफ तमाशबीनों की भीड़ लग गई।
बताया जाता है कि शादी तय होने के बाद खलीलाबाद के ससुराल पक्ष के लोगों ने जब दुल्हे को ताना मारा कि इस बार तो बाबा जी की पार्टी खलीलाबाद संतकबीरनगर में हार गई।
यह बात दूल्हे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने कहा कि बाबा जी हमारे उनवल की आन बान शान हैं। घर पहुंचने पर उसने बारात में दुल्हे को ले जाने के लिए कोई महंगी एयरकंडीशनर कार नहीं बल्कि बुलडोजर को चुना। परिवार के लोगों ने और संबंधियों ने उसे समझाया कि इससे वह हंसी और मजाक का पात्र बन जाएगा, लेकिन कृष्णा वर्मा और जिद पर आ गए। आखिरकार आज जब बुलडोजर पर बारात निकली और परछावन शुरू हुआ तो नगर क्षेत्र के लोगों ने उस पर फूल बरसाए।
इस दौरान डीजे पर बज रहा गीत
“घुस जालें बिलिया में सांप बिच्छू गोजर, चलेला जब चांप के बाबा के बुलडोजर”  लोग झूम कर नाचे। इलाके में बुलडोजर पर निकली बारात चर्चा का विषय बनी हुई है। 
क्लिक कर देखें वीडियो
https://youtu.be/OOAURMij6zw?si=e4jINxtNOyg1iP4i
Previous articleदुर्घटना होने पर वाहन की पहचान होगी मुश्किल।
Next articleउन्नाव जिले से खबर है कि एक्सप्रेसवे पर बस की टैंकर से भिड़ंत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here