दुर्घटना होने पर वाहन की पहचान होगी मुश्किल
– शहर में कई स्थानों पर पालिका की 18 गाडियां चल रहीं
संतकबीरनगर। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अंतर्गत आने वाली गाड़ियां बिना नंबर प्लेट के बेधड़क दौड़ रही हैं। इन वाहनों पर न तो पुलिस कार्रवाई करती है और न ही नगर पालिका के अधिकारियों का इस पर ध्यान है। कहीं पर कोई दुघर्टना हो जाए तो नंबर प्लेट के अभाव में इन गाड़ियों को पहचानना मुश्किल होगा। वर्तमान में नगर पालिका में कुल 18 गाड़ियां शहर के विभिन्न स्थानों पर चल रही हैं। इन वाहनों से पालिका क्षेत्र में कूड़ा उठाया जाता है।
जिन वाहनों से शहर में कूड़ा और कचरा ढोया जाता है, उनमें से ज्यादातर वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं है। नगर पालिका क्षेत्र में भोर से लेकर दिनभर पालिका की गाड़ियां बेधड़क चलती हैं। इसके अलावा जानवरों को पकड़ने वाली गाड़ी पूरे दिन सड़क पर फर्राटा भरती है। इन वाहनों में ट्रैक्टर-ट्राली, कूड़ा-कचरा, जेसीबी एवं कूड़ेदान का लोडर भी शामिल हैं।
पालिका की वर्तमान में चल रहे वाहनों में कुछ का रजिस्ट्रेशन परिवहन कार्यालय में तो है पर ज्यादातर गाड़ियों से नंबर प्लेट गायब है। ऐसे में कोई दुर्घटना होती हैं तो इन वाहनों का पहचान करना भी मुश्किल काम होगा। कूड़ा कलेक्शन सेंटर से लोडर के जरिए कूड़ा उठाकर बड़े वाहनों से औद्योगिक क्षेत्र के डंपिंग ग्राउंड में भेजा जाता है। पूरे दिन संभागीय परिवहन विभाग के साथ यातायात पुलिस भी बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों का चालान करती है। लेकिन सभी चौक-चौराहों से पालिका की गाड़ियां धड़ल्ले से आती और जाती हैं, बावजूद इसके किसी जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की नजर इन गाड़ियों पर नहीं पड़ती है।
बोले जिम्मेदार__________
वर्तमान में नगर पालिका में जो भी गाड़ी चल रही है उसमें ज्यादातर का रजिस्ट्रेशन परिवहन विभाग में कराया गया है। वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं होना गलत है। इस मामले की जानकारी ली जाएगी। जिन वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं होगा, उन पर जल्द से जल्द नंबर प्लेट लगवाया जाएगा।
– अवधेश भारती, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद खलीलाबाद………















