आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बूथों का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण
मूलभूत सुविधाएं बिजली पानी शौचालय सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
गोरखपुर।भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से आयोजित करवाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने विधानसभा 322 पुराना गोरखपुर गोरखनाथ हिमायूपुर सहित दर्जनों मतदान बूथ केंद्रो मतदान स्थलो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिनस्थ कर्मचारियों को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।मंगलवार को डीएम/ जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर मतदान स्थलों का भौतिक सत्यापन्न तथा निरीक्षण किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी विधानसभा 322 के संबंधित मतदान केंद्रों से जानकारी हासिल की। इस दौरान निरीक्षण कर बूथों व मतदेय स्थलों की व्यव को और बेहतर बनाने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सदर ने पेयजल, शौचालय, बिजली, कमरों दिव्यांग जनों के लिए बनाए गए रैम्प आदि का बारीकि से निरीक्षण किया जिससे मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं और मतदान कर्मी को किसी प्रकार की असुविधा दिक्कत न होने पाए मतदान केंद्रों पर सुचारू रूप से सकुशल निष्पक्ष निर्विक होकर मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर सके।