पिता पर कविता
हर मुश्किल तब तक हमारी आसान है, जब तक घर में माता-पिता का सम्मान है।।
माँ की दुआ हमेशा मुसीबत से बचाती है,
पिता की सलाह हमेशा तरक्की दिलाती है।।
माँ हमारी सबसे बड़ी हमदर्द है,
पिता हमारे जीवन भर के
हमसफर हैं।।
मुश्किलों के समय
ठोकर लगी जब, तब
समझ में आया,
कितना जरूरी होता है,
सिर पर माँ-बाप का साया ।।
नही जरूरत उसे पूजा-पाठ की,
जिसने सेवा करी है माँ बाप की ।।
इनसे बढ़कर दुनिया में
कोई भगवान नही,
माता-पिता के ऋण को
चुका सके , ऐसा कोई
धनवान नही ।।
प्रिन्स यादव s/o प्रदीप यादव
कक्षा – 6Yadav