कविता
मेरे प्यारे-प्यारे पापा,
मेरे दिल में रहते पापा |
मेरी छोटी सी खुशी के लिए,
सब कुछ स्नेह लगाते पापा।।
पूरी करते हर मेरी इच्छा,
उनके जैसा नही कोई अच्छा ।।
मम्मी मेरी जब भी डांटे,
मुझे दुलारते मेरे पापा ।
मेरे प्यारे-प्यारे पापा ।।
सोनाली D/o प्रदीप यादव
कक्षा -8