जेसीबी से मिट्टी खुदाई कर सकते है भट्ठा मालिक:दिनेश
– मुख्यमंत्री की पहल का भट़्ठा स्वामियों ने किया स्वागत
उत्तर प्रदेश।संतकबीरनगर। ईट भट्ठा मालिक जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर सकते है। सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। उक्त बाते जिला ईट निर्माता समिति के महामंत्री दिनेश सिंह उर्फ मन्नू ने शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने कहाकि मिट्टी खुदाई को लेकर प्रशासन, पुलिस और लेखपाल के जरिए जनपद के ईट भट्ठे वालों का निरंतर उत्पीड़न किया जा रहा था। जिसकी शिकायत प्रदेश समिति और जिला समिति के जरिए जिला स्तर से लगायत मुख्यमंत्री से की गई थी। मुख्यमंत्री ने मामले में वित्त मंत्री को समाधान निकालने का निर्देश दिया था। 10 अक्तूबर को कैबिनेट में पास होने के बाद ईट मिट्टी की खुदाई के नियमों में परिवर्तन कर दो मीटर तक मिट्टी की खुदाई करने की छूट दी गई है। इसमे ईट भट्ठा स्वामी जेसीबी का इस्तेमाल कर सकते है। मुख्यमंत्री की इस पहल से ईट भट्ठा मालिको का उत्पीड़न रूकेगा। सीएम ने प्रदेश भर के ईट भट्ठा मालिकों के उत्पीड़न को समाप्त कराया है। सरकार आज ईट भट़्ठा स्वामियों के साथ है। पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष रवि उदय पाल, कोषाध्यक्ष फैसल खान, रामआशीष्ज्ञ उपाध्याय, रामू चौधरी, राजेश चौरसिया, अमरेश सिंह, शैलेंद्र चौधरी, अमरनाथ सिंह, बबलू सिंह, अनूप जैन समेत अन्य मौजूद रहे।