एसआर हॉस्पिटल में शुरू हुआ आयुष्मान कार्ड पर मरीजों का ऑपरेशन और इलाज
– आयुष्मान कार्ड धारकों का जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी, आर्थो और नेत्र रोग का 5 लाख तक की कीमत का होगा फ्री इलाज
संतकबीरनगर।
नाथनगर में स्थित एसआर हॉस्पिटल प्रारंभिक दौर में ही अपनी स्थापना के उद्देश्यों पर खरा उतरता नजर आ रहा है। ग्रामीण पृष्ठभूमि वाले परिवेश में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए हॉस्पिटल में फ्री ऑपरेशन और इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित हो चुकी है। शानदार इंतजाम, अनुभवी डॉक्टर्स और बेहतर संसाधनों के चलते हॉस्पिटल में मरीज की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में एसआर हॉस्पिटल जिला मुख्यालय से दक्षिण ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध करा कर खुद को एक मजबूत स्वास्थ्य उपक्रम के रूप में स्थापित करता जा रहा है। अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए ऑपरेशन सुविधा के साथ ही बीपी और शुगर से लेकर जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी, हड्डी रोग और नेत्र रोग से लेकर अन्य गंभीर बीमारियों में 5 लाख रुपए तक की कीमत के फ्री इलाज की भी व्यवस्था है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव की भी व्यवथा है। ओपीडी में मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण करने में मशगूल जाने माने चिकित्सक डा गौरव बर्नवाल ने बताया कि हॉस्पिटल की आधुनिक जांच मशीनों से लैस पैथालॉजी और नई तकनीकी वाले आईसीयू से मरीजों को जल्द स्वस्थ करने में मदद मिल रही है। डा बर्नवाल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड से ग्रामीण परिवेश वाले इस क्षेत्र के मरीजों को सभी मुख्य बीमारियों के इलाज में मदद मिलेगी। मरीजों को उनके स्वास्थ्य के प्रति संतुष्ट करना ही चिकित्सक का मुख्य उद्देश्य होता है। अस्पताल के संरक्षक/ व्यवथापक राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से बेहद पिछड़े इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से ऑपरेशन और इलाज की सुविधा मिलने से क्षेत्र के ग्रामीणों को इलाज में राहत मिलेगी। श्री चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया किसी भी गरीब व्यक्ति का इलाज पैसे के अभाव में नहीं रुकने दिया जाएगा। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी समान स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में कभी भी संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने देंगे। सभी बीमारियों के लिए स्पेसिलिष्ट और अनुभवी चिकित्सकों की व्यवस्था की गई है।