भाषण प्रतियोगिता में येलो और ग्रीन हाउस संयुक्त रूप से विजेता

भाषण प्रतियोगिता में येलो और ग्रीन हाउस संयुक्त रूप से विजेता

संतकबीरनगर। सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में शनिवार को समाज में सोशल मीडिया की भूमिका पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे कक्षा नौ से 12 वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए।
भाषण प्रतियोगिता में येलो हाउस और ग्रीन हाउस को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला। ब्लू हाउस द्वितीय स्थान और रेड हाउस तीसरे स्थान पर रहा। भाषण प्रतियोगिता मेंं प्रतिभागियों ने कुछ प्रतिभागियों ने सोश्ल मीडिया को बहुत कारगर बताया तो वहीं कुछ प्रतिभागियों ने इसे कारगर नहीं बताया। प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहाकि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों का मानसिक विकास होता है। जो विद्यार्थियों के आगे चलकर कारगर साबित होगा। प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहाकि छात्र-छात्राओं के बौद्धिक स्तर को परखने के लिए विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसको लेकर छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया को लेकर बहस की है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ठीक है लेकिन अगर छात्र-छात्राएं उसका अच्छा इस्तेमाल सिर्फ ज्ञान के लिए करें। इस दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, बबीता त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव, तपस्या रानी, नितेश द्विवेदी, आशुतोष पांडेय आदि मौजूद रहे।

Previous articleयोगी सरकार ने किए ताबड़तोड़ तबादले
Next articleक्षत्रियों पर अपनी जानकारी सुधारें मनोज झा – रीना सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here